Wohi Din Aa Gaya
गोरी के हाथो मे मेहंदी लगाओ
उपतन से अंग अंग महकाओ
चंदा जैसे माथे पे झूमर सजाओ
हिरोवले मोतीवले कंगना पहनाओ
गोरी के हाथो में मेहंदी लगाओ
उपतन से अंग अंग महकाओ
आगेया आगेया वोही दिन आगेया
मेरी सुनी सी रातो ने देखा था जिस दिन का
सपना सजना सजना सजना सजना
आगेया आगेया वोही दिन आगेया
जिस दिन लेके डॉली तेरे अंगना आएँगे सजना
सपना सजना सजना सजना सजना
फूलो से खुश्बू कलियो से रंग लेके
सजना की सजनी सजी हौले हौले
होतों पे लाली रची हौले हौले
आँचल से है झलकता गोरी का रूप जैसे
बदल से छान रही हो सुबह की धूप जैसे
सजनी तुझको जिस पल तेरे सजना देखेंगे
महेनडिवाले पैरो पर दिल अपना रख देंगे
आगेया आगेया वोही दिन आगेया
जिस दिन लेके डॉली तेरे अंगना
अंगना अंगना अंगना अंगना
अंगना अंगना अंगना
मोरे अंगना सजना आयो रे
मोरे अंगना सजना आयो रे
मैं प्रीत जो अपनी पयो रे
मैं प्रीत जो अपनी पयो रे
मैं तो जैसे बौराई गयी
मैं तो जैसे बौराई गयी
टन झूम गयो मॅन गयो रे
टन झूम गयो मॅन गयो रे
टन मॅन में से जैसे
कोई ज्वाला सी बहती है
पिघले है अंग अंग धीमे धीमे
छाया है मेरा रंग धीमे धीमे
जलते है होत मेरे कैसी है
प्यास जागी जागी जागी जागी
आँखों मैं है धुआँ सा
मॅन मैं है अगन लगी लगी लगी लगी
साँसों मैं कैसी आँधी है कैसा तूफान है
बेताबी बेचैनी है तेरा ही अरमान है
आगेया आगेया वोही दिन आगेया
जिस दिन लेके डॉली तेरे अंगना आएँगे सजना
सपना सजना सजना सजना सजना
हर्याली बननी के हर्याली बनने
रास्ते में तेरे बिच्चें हीरे मोटी पन्ने
बनना बननी दुनिया के सारे सुख पावे
पूतों वो फले और दुड़ों वो नहावें
हर्याली बननी के हर्याली बनने
रास्ते में तेरे बिच्चें हीरे मोटी पन्ने
किस्ना मेरे किस्ना.