Ek Chand Badalon Mein

Dr. V.P. Singh

एक चाँद बादलों में
छुपा छुपा के देखता है
एक चाँद बादलों में
छुपा छुपा के देखता है
मेरा चाँद कितना सुन्दर
मेरा चाँद कितना सुन्दर
और कैसा दिलरूबा है
मेरा प्यार है ज़मीन पर
इंसान या देवता हैं
मेरा प्यार है ज़मीन पर
इंसान या देवता हैं
उस को समझ न पाऊँ
उस को समझ न पाऊँ
सब से जुदा जुदा है

अल्हण है नाज़नी है
है प्यार से भी प्यारी
ए अल्हण है नाज़नी है
है प्यार से भी प्यारी
समझा सकूँ न दिल को
समझा सकूँ न दिल को
जन्मों से ये फिड्डा है
मेरा प्यार है ज़मीन पर
इंसान या देवता हैं
एक चाँद बादलों में
छुपा छुपा के देखता है

हम साथ ही जियेंगे
हम साथ ही मरेंगे
हम साथ ही जियेंगे
हम साथ ही मरेंगे
वादा रहा हमारा
वादा रहा हमारा
हमने यहीं अड्डा है
एक चाँद बादलों में
छुपा छुपा के देखता है
मेरा प्यार है ज़मीन पर
इंसान या देवता है

ऐसी हुयी दीवानी
कुछ होश न पता है
हो ऐसी हुयी दीवानी
कुछ होश न पता है
सो सो जनम का अपना
सो सो जनम का अपना
ये साथ ख़ुदा है
एक चाँद बादलों में
छुपा छुपा के देखता है
मेरा प्यार है ज़मीन पर
इंसान या देवता है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sumedha Karmahe

Autres artistes de Film score