Pyaar Yeh Jaane Kaise

Mehboob Alam Kotwal

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी गम देता है
कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

आ आ आ आ आ आ आ

दिन तो गुज़रता हैं जिसके ख्यालों में
रातें गुज़रती हैं उसकी ही यादों में

वक़्त मिलन का आये तो बाहों में
झूमे बहारें फूलों की कलियों में

भँवरों की टोली आये
कलियों पे वो मंडराये
डर ये फ़िज़ा का भी दिल से मिटाए

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

आआआ आँखों पे छाये हैं सपना बनके तो
कोई पराया आये अपना बनके

चलते ही चलते ही राहों की धुप में
साथी मिल जाए कोई साया बनके

मंज़िल आये न आये
या कोई तूफ़ान आये
दिलवालों को ये जीना सिखाये

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है
कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है
कभी ख़ुशी देता है

Curiosités sur la chanson Pyaar Yeh Jaane Kaise de Suresh Wadkar

Qui a composé la chanson “Pyaar Yeh Jaane Kaise” de Suresh Wadkar?
La chanson “Pyaar Yeh Jaane Kaise” de Suresh Wadkar a été composée par Mehboob Alam Kotwal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Suresh Wadkar

Autres artistes de Religious