Tum Jo Mile To

JAVED AKHTAR, RAHUL DEV BURMAN

तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी
जाती कहाँ हैं ये राहें, जिन पे चली जिन्दगी
हो ला ला ला हो ला ला ला ला
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी
जाती कहाँ हैं ये राहें, जिन पे चली जिन्दगी

इतना मुझको कब था पता, ऐसा भी इक गाँव है
हो इतना मुझको कब था पता, ऐसा भी इक गाँव है
रस्ता तकती मेरा जहाँ, इन पलकों की छाव है
हो मेरी तो थी धूंप में ही, अब तक पली जिन्दगी
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी

तुम को पा के ऐसा लगा, जितने थे ग़म खो गए
तुम को पा के ऐसा लगा, जितने थे ग़म खो गए
सदियों से हम पत्थर के थे, अब मोम के हो गए
कितने हंसी रूप में है, देखो ढली जिन्दगी
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी

जीने को जीते थे मगर, इतनी खबर थी किसे
हो जीने को जीते थे मगर, इतनी खबर थी किसे
दिल में ऐसी गलियाँ भी हैं, जिन में हैं सपने बसे
हो सपने मिले तो खिली है, बन के कली जिन्दगी
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी
हो ओ ओ ओ हो ला ला ला
तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली जिन्दगी
जाती कहाँ हैं ये राहें, जिन पे चली जिन्दगी

Curiosités sur la chanson Tum Jo Mile To de Suresh Wadkar

Qui a composé la chanson “Tum Jo Mile To” de Suresh Wadkar?
La chanson “Tum Jo Mile To” de Suresh Wadkar a été composée par JAVED AKHTAR, RAHUL DEV BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Suresh Wadkar

Autres artistes de Religious