Miss Hairan

Mehboob

खुसबू के जैसी उड़द चली मैं
कही मुद चली मैं तेरी सांसो से जुड़ चली मैं
तोबा तोबा कैसे हो गया वो होना था जो
मैं तो हैरान हो के पलके चपकू जप जप हर दम

ओह Miss हैरां हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना
ओह मिस हैरां
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमें
शामिल हो रही है क्या

Aye Yeh E Yeah
फुर्सत के लम्हें
Aye Yeh E Yeah
अपने ही नग्में

हम तुम गुनगुन करते
रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियां

हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये

इक मैं और इक तू हो होगी थोड़ी जुस्तुजू
लेकिन मिलने जुलने से मिल जायेगे दिल की गलिआ

हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये

कभी मिले सेहरा रस्ते में
और साया ना हो
तो मैं अपने इन हाथों में
धुप भर लूंगा

या हो घाना सा जंगल
शाम का छाया अँधेरा हो
तो मैं अपनी आँखों की
नींदें ही सारी
तुझको दे दूंगा

हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये

ओह मिस हैरां
हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना

ओह मिस हैरां
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमें
शामिल हो रही है क्या

Aye Yeh E Yeah
फुर्सत के लम्हें
Aye Yeh E Yeah
अपने ही नग्में

हम तुम गुनगुन करते
रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियां

हैला ओ

इक मैं और इक तू हो होगी थोड़ी जुस्तुजू
लेकिन मिलने जुलने से मिल जायेगे दिल की गलिआ

हैला
हैला
हैला

Autres artistes de Film score