Bheega Bheega Mausam Hai

MAHENDRA DEHLVI, RAAM LAXMAN

भीगा भीगा मौसम है दिलदरा
बस में नहीं है दिल आवारा
उलफत की नादिया चढ़ने लगी हैं
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा
भीगा भीगा मौसम है दिलदरा
बस में नहीं है दिल आवारा
उलफत की नादिया चढ़ने लगी हैं
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा

आँचल मेरा उड़ने लगा
मस्ती में हूँ मैं मेरे पिया
तू जल गई मैं जल गया
शोले पड़े के पानी पड़ा
ये कैसी आग लगी पानी में
हाययए हम लूट्ट गये हैं जवानी में
अर्रे हम लूट्ट गये हैं जवानी में
भीगा भीगा मौसम है दिलदरा
बस में नहीं है दिल आवारा
उलफत की नादिया चढ़ने लगी हैं
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा

हैं आसमान पे बदलियाँ
और यूयेसेस पे हम तुम दोनो जवान
मिलता नहीं अपना निशान
हम खो गये हैं जाने कहाँ
ये ना पुच्च्ो हम कहाँ खो गये
हाययए एक दूजे में हम घाम हो गये
अर्रे एक दूजे में हम घाम हो गये
भीगा भीगा मौसम है दिलदरा
बस में नहीं है दिल आवारा
उलफत की नादिया चढ़ने लगी हैं
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा
डूब जाएँगे हम यारा.

Curiosités sur la chanson Bheega Bheega Mausam Hai de Usha Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Bheega Bheega Mausam Hai” de Usha Mangeshkar?
La chanson “Bheega Bheega Mausam Hai” de Usha Mangeshkar a été composée par MAHENDRA DEHLVI, RAAM LAXMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Usha Mangeshkar

Autres artistes de Film score