Nayee Nazar

Utsavi Jha

नई नजर से मुझको देखो
तुम्हारे हैं मेरे नजारे चुन लो
नए इरादों को समझ लो
तुम्हारे हैं मेरे फसाने सुन लो
यही हूं मैं यही पे तुम हो
खुली नजर के मेरे सपने बुन लो
ये ताजगी में आओ गुम हो
यही कहीं छुपा है जादू ढूंढो
शाम मद होश है
दिल भी कमजोर है
हवाए गाए मगर
हम क्यों खामोश है
देख लो दिल हमारा
बदलने वाला है (ओ उ वो)
देख लो जो ना है
वो आने वाला है
देख लो दिल हमारा
बदलने वाला है (बदलने वाला)
देख लो जो ना है
वो आने वाला है

जान लो मुझे मैं जान लू तुम्हें
चाहतो की कश्तियों में दूर चल पड़े
हां जान लो मुझे मैं जान लू तुम्हें
चाहतो की कश्तियों में दूर चल पड़े
आओ ना (आ आ आ आओ ना)

खुले तराने ये सितारे
खुली घटाए सिमटी जाए
हम जुगन से टिमटिमाये
कहा नहीं जो कहते जाए
बहके यूं ना रहो
बहके यूं ना रहो
देख लो दिल हमारा
बदलने वाला है
देख लो जो ना है
वो आने वाला है
हां देख लो दिल हमारा
बदलने वाला है
देख लो जो ना है वो आने वाला है

Autres artistes de Indian pop music