Kon Disa Mein [Extended Version]

Guru Dhanoa, Maddy Sharma, Ravindra Jain

कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
ऐ ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे
मन भरमाये नयना बांधे ये डगरिया
मन भरमाये नयना बांधे ये डगरिया
कहीं गए जो ठहर, दिन जाएगा गुज़र
गाड़ी हाकन दे, हाकन दे
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में

पहली बार हम निकले हैं घर से
किसी अनजाने के संग हो
अनजाने से पहचान बढ़ेगी तो
महक उठेगा तोरा अंग हो
महक से तू कहीं बहक ना जाना
महक से तू कहीं बहक ना जाना
ना करना मोहे तंग हो
तंग करने का तोसे नाता है गुज़रिया
तंग करने का तोसे नाता है गुज़रिया
हे ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में

कितनी दूर अभी, कितनी दूर है
ऐ चन्दन तोरा गाँव हो?
कितना अपना लगने लगे
जब कोई बुलाये लेके नाम हो
नाम ना लेतो क्या कहके बुलायें
नाम ना लेतो क्या कहके बुलायें
कैसे चलाए काम हो
साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया
साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया
कही गए जो ठहर, दिन जाएगा गुज़र
गाड़ी हाकन दे, हाकन दे
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में

ऐ गुंजा, उस दिन तोरी सखियाँ
करती थीं क्या बात हो?
कहतीं थी तोरे साथ चलन को तो
आगे हम तोरे साथ हो
साथ अधूरा तब तक जब तक
साथ अधूरा तब तक जब तक
पुरे ना हो फेरे साथ हो
अब ही तो हमरी है बाली रे उमरिया
अब ही तो हमरी रे बाली है उमरिया
हे ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया
कौन दिसा में लेके चला रे बटोहिया

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Varsha Singh Dhanoa

Autres artistes de Film score