Daddy Ne Kaha

ANWAR SAGAR, BABUL BOSE

Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया मे नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना
हे Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया में नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना, समझे

Beer, whisky हो brandy या rum
पीना नही चाहे जितने हो ग़म
है beer, whisky हो brandy या rum
पीना नही चाहे जितने हो ग़म
नशा जो भी अच्छा नहीं
पिके कभी नहीं जीना
Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया में नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना हा

Zeenat , Rekha हो या Teena
दूर से इनको सलाम करना
Zeenat , Rekha हो या Teena
दूर से इनको सलाम करना
लड़कियों के चक्कर में
होता है मुश्किल जीना
Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया में नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना

पढ़ लिखकर वो काम करूँगा
Daddy का ऊँचा नाम करूँगा हा
पढ़ लिखकर वो काम करूँगा
Daddy का ऊँचा नाम करूँगा
प्यार तू मुझको करना नहीं
Bye bye तुमको हसीनो
Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया में नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना, हा
Daddy ने कहा, ये बात याद रखना
अच्छा काम करना, दुनिया में नाम करना
हसीनो के पीछे नहीं जाना
और कभी दारू नहीं पीना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Vijay Benedict

Autres artistes de Film score