Saathiya Aaj Do Jaam Dil Ka

Yogesh

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

साथिया आज दो जाम दिल का
साथिया आज दो जाम दिल का
दो घूँट हो, बुझती नही
जी भर के दो, कोई डर नही
छलका दे मर जाऊ ना मैं कहीं

साथिया आज लो जाम दिल का
साथिया आज लो जाम दिल का
फिर चूम लो, कर लो यकी
जी भर के लो, कोई डर नही
दिलबर सुनो मर ना जाऊ कही

ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

अब पिलाना जानेजाना
पी के दुनिया नई लगी
अब ज़रा सा पास आना
जलने लगी आग सी ओ

अंग जोड़ो मेरे साजन
जल उठी है जवानी
अब ना मुझसे दिल संभलता
राजा तू ले चल कही
मिल के तुझसे मेरा मन खिला
तुम आओगे विश्वास था
मैखना है तू प्यार का हो
साथिया आज लो जाम दिल का
साथिया आज दो जाम दिल का

ला ला ला ला ला ला

आ आ

तू सता ना यूँ पीला के
ओ सलोनी नशीली
तू अजंता की है मूरत
हर अंग है चांपाई ओ

तू है मजनू मैं हूँ लैला
है ये अपनी कहानी
कई जनम से साथ है अपना
ये साथ च्छुटे नही
वादा तुझसे मेरा रहा
मैने भी ये वादा किया है
हम तुम ना होंगे जुदा हो
साथिया आज लो जाम दिल का
साथिया आज दो जाम दिल का

फिर चूम लो, कर लो यकी
जी भर के लो, कोई डर नही
दिलबर सुनो मर ना जाऊ कही
साथिया आज दो जाम दिल का

Curiosités sur la chanson Saathiya Aaj Do Jaam Dil Ka de Vinod Rathod

Qui a composé la chanson “Saathiya Aaj Do Jaam Dil Ka” de Vinod Rathod?
La chanson “Saathiya Aaj Do Jaam Dil Ka” de Vinod Rathod a été composée par Yogesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Vinod Rathod

Autres artistes de Film score