Zamaana Deewana Ho Gaya

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

अरे बारूदों के मौसम मैं सब
करने लगे फूलो कि बात
आग के जलते दर्या पर
फिर होने लगी रिमझिम बरसात
थम गयी है नफ़रत कि आँधी
अरे आलम सारा है ख़ुशहाल
साँसो मैं है प्रीत कि सरगम
तन सोनी ते मन महिवाल

अजी क्या कहा
ढूँढते रह जाओगे
क्या
अजी ढूँढते रह जाओगे

प्यार मे हर कोई खो गया
जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया
प्यार मे हर कोई खो गया
जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया

दिल के पहलू मे दिल सो गया
दिल के पहलू मे दिल सो गया
जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया

हाँ प्यार मे हर कोई खो गया
जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया (जमाना दीवाना हो गया)

इन गलियो मे बच के रहना नटखट प्रेम कुवारि
इन गलियो मे बच के रहना नटखट प्रेम कुवारि
इस बस्ती मे रहते है सब के सब प्रेम पुजारी
चटक मटक के मत चलियो
कोई नमक लगा कर चख लेगा चटकीली चटक जवानी को
झट से आंहकियाँ मे रख लेगा

सुंदर लड़की है जहा
तंदुरुस्ती है वाहा
तंदुरुस्ती है वाहा

हो लैला मजनू से शिरी फर्हाद से फर्हाद से
लैला मजनू से शिरी फर्हाद से फर्हाद से
हरा हैं जमाना दिल की फरियाद से
दिल बेख़बर हैं दिलकस सफ़र हैं ना कोई दर हैं
शमा के बाहों मे हैं परवाने
सबका दिल इश्क़ मे खो गया
जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया
दिल के पहलू मे दिल सो गया
दिल के पहलू मे दिल सो गया
जमाना दीवाना हो गया

जमाना दीवाना हो गया (जमाना दीवाना हो गया)

ज़ुल्म की ये खानजर चलवाए कितने हिटलर आए
ज़ुल्म की ये खानजर चलवाए कितने हिटलर आए
पर इश्क़ मे पागल दीवानो को वो भी रोक ना पाए
लहू दिलो का जब चाहत के रंगो मे ढलता है
तब तब इस दुनिया मे सुंदर ताजमनल बनता है

मैने राग जो छेड़ा मेरे राग ने जादू कर दिया
मेरे राग ने जादू कर दिया
अरे कैसे कोई रोके रास्ता तूफ़ानो का तूफ़ानो का
अरे कैसे कोई रोके रास्ता तूफ़ानो का तूफ़ानो का
वादा कभी टूटे न्ही दीवानो का दीवानो का
हास के मरेंगे उलफत करेंगे ये ना डरेंगे
मिल के लिखेंगे नये अफ़साने
डरने वाला वो कल तो गया
जमाना दीवाना हो गया जमाना दीवाना हो गया

दिल के पहलू मे दिल सो गया
हो दिल के पहलू मे दिल सो गया
जमाना दीवाना हो गया जमाना दीवाना हो गया
प्यार मे हर कोई खो गया
जमाना दीवाना हो गया जमाना दीवाना हो गया

दिल के पहलू मे दिल सो गया
हो दिल के पहलू मे दिल सो गया

जमाना दीवाना हो गया
जमाना दीवाना हो गया

जमाना दीवाना हो गया (जमाना दीवाना हो गया)
जमाना दीवाना हो गया (जमाना दीवाना हो गया)

Curiosités sur la chanson Zamaana Deewana Ho Gaya de Vinod Rathod

Qui a composé la chanson “Zamaana Deewana Ho Gaya” de Vinod Rathod?
La chanson “Zamaana Deewana Ho Gaya” de Vinod Rathod a été composée par SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Vinod Rathod

Autres artistes de Film score