Chale Bhi Jao

Kaushal Kishore

गए जो हो तो चले भी जाओ
दूरियों के तो तुम रिश्ते निभाओ
गए जो हो तो चले भी जाओ
दूरियों के तो तुम रिश्ते निभाओ

मैं पलकें जो मूंदूँ तो क्यू तेरे ही खाब आये
दर्द में क्यू भला तेरी ही याद आये
तू नहीं है मेरा
तूने ही था कहा, है ना
जो इश्क़ ही ना रहा
क्यू रहे बेवजह तू
खाली कर दिल मेरा
छोड़ दे मुझको जा तू
मैं नहीं हूँ तेरा
तूने ही था कहा है ना
ये जो आँशु हैं
मेरी आँखों में
क्या करू इनका ये बताओ
गए जो हो तो चले भी जाओ
दूरियों के तो तुम रिश्ते निभाओ
गए जो हो तो चले भी जाओ
दूरियों के तो तुम रिश्ते निभाओ

Curiosités sur la chanson Chale Bhi Jao de Vishal Mishra

Qui a composé la chanson “Chale Bhi Jao” de Vishal Mishra?
La chanson “Chale Bhi Jao” de Vishal Mishra a été composée par Kaushal Kishore.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Vishal Mishra

Autres artistes de Film score