Pahadon Mein

Vishal Mishra

धूप जैसे लगी तेरे बालों में
हाँ तेरे सोने गालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
ठंडी ठंडी नदियाँ मीठे तालों में
ये ठंडे से पहाड़ों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
तेरे बाजों नइयो जीना
नइयो जीना तेरे बाजों
वादियाँ ये कह रही है
नइयो रहना तेरे बाजों
जिसको ढूंढा इतने बीते सालों में
हाँ मिलते ही पहाड़ों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये

होश में हम थे पर गवा बैठे
देख के नज़ारे भी खोये हैं खुमार में
वादियाँ इशारे कर रही हो जैसे
कह रही है हमसे कि डूब लिजे प्यार में
रुत ऐसी आये सालों महिनो में
चुप है जहां और दिल ये कहे
तेरे बाजों नइयो जीना
नइयो जीना तेरे बाजों
धड़कनें ये कह रही हैं
नइयो रहना तेरे बाजों
देखते ही तुमको इन उजालों में
ये सर्दी वाली शालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
धूप जैसी लगी तेरे बालों में
हाँ तेरे सोने गालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
ये नैना रुक गये (आ आ आ )
नैना रुक गये (आ आ आ )
ये नैना रुक गये (आ आ आ )
नैना रुक गये (आ आ आ )

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Vishal Mishra

Autres artistes de Film score