Tere Vaaste [VOID Version]

Amitabh Bhattacharya

हाए हम्म ह्म ह्म
छोटी मोटी आशिकी का ना ठिकाना ये
होती कैसे असली आशिकी दिखना ये
इतनी आसानी से हारे ना दीवाना तेरा
शक अगर हो तो
सुन लेना गाना ये

उउफफ्फ़

तारो को भी भर दूं मई छोटी सी कटोरी मे
फिर घर लाके तेरे टांगदूं मई तो डोरी मे
फिर चाँद की भी ज़रूरत तू मांगलेना
तू मत हिच की चाना - करलूंगा चोरी मई

तुझपे काई है मरते - लड़के
फिर्भी तेरी
आँखों को ना पड़ते - अर्थ ये
गिरवी तेरे लिए र खते अपने सपने
तेरे बिना ज़िंदगी ये सच मह , व्यर्थ है

सच बोलूं तू साथ मेरे रोज़ थी
आसमान से तेरे लिए करलूँ मई दोस्ती
पर पहले इतना - बता दे
इन सितारो के सिवा तू मेरे बारे मह भी सोचती

पहले इश्क़ लाड़ालूं उसके बाद लौंगा
पहले इश्क़ लाड़ालूं उसके बाद लौंगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

हांजी
सोलह सतरा सितारे क्या
तेरे लिए पूरी क़यामत लारे याहान
तेरे सिवा किसी और पे दिल हारे ना
होतों से बोल्डे हम समझे इशारे ना

देखा जाए तो वैसे (हा)
अपने तो सारे पैसे (हा)
रहके ज़मी पे ही वसूल हैं

पैसो की तिजोरी नही आने वाली काम कभी
दिल तुझे दिया था पर पूछा कभी दाम नही
बंद आँखों से देखा तुझे हुंपे इल्ज़ाम वही
खोने अब ना देंगे तुझे हम कोई मिर्ज़ा नही

चेहरा है तेरा चंदा (हा)
नैना तेरे सितारे
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है

हमें क़ुबूल है तेरे सारे उसूल
चाहतें है तुझे , तू चाहती है सबूत
छोड़ दे तेरे लिए अपना गुरूर
पर उतरेना ना कभी तेरा सुरूर

उसे बाद फाइ अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मई तेरी ये मुराद अवँगा

हांजी
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा (बाँध लाउँगा)

Curiosités sur la chanson Tere Vaaste [VOID Version] de Void

Qui a composé la chanson “Tere Vaaste [VOID Version]” de Void?
La chanson “Tere Vaaste [VOID Version]” de Void a été composée par Amitabh Bhattacharya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Void

Autres artistes de Alternative rock