Wasabi

Void

Exult Yowl Music

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

वॉइड को छुपाके रखा था मैंने ये केज में
अस्त्रों फॉर्म लेरा जैसे डॉ. स्ट्रेंज मैं
कुछ ओल्ड स्कूल फ्लेवर अभी भी इस ऐज में
कहानी कुछ दफनादी हलके से मैंने इस पेज में
स्टेज पे अगर मैं खड़ा मेरे हाथ में माइक
हलके फुल्के लेना मत मैं सीधे डाइनामाइट
एंड आइ माइट जस्ट फीड योर ब्रेन अगर तू ले एक बाईट
कुछ के लिए मैं हूँ जोकर कुछ के लिए डार्क नाइट

डायलॉग भूल जाओ लेटर यू कैन डब इट
मुश्किलें नहीं रूकती यहाँ पे you know I just love it
दिल से जो भी लिखा I can never rub it
ब्लॉक करूँ हेट जैसे मैं ही राहुल द्रविड़

इन शब्दों की सरहद तो वैसे मुझको ना पता
प्यार करूँ फिर खो दूँ ये तो मेरी ना खाता
मुझको तू बता क्यों रही सता
ढूंढ़ने की कोशिश करी तुझको
पर मैंने खो दिया पता
फ*

मेरी क्या खता मेरा प्यार ओल्ड स्कूल है
थोड़े खत लिखे हैं और थोड़े भेजे फूल है
गानो में कहानी जैसे शेक्सपियर के थीसिस
फ़्लो इतना होली लाइक आ’इम ब्लेस्ड बाय जीजस

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

ये फ़ूड फॉर सोल हैं ये नहीं कोई एंथम
लिखता रहता हरपल जबकी रेडी कभी एल्बम
ठण्ड में खड़ा सोच रहा अपनी बालकोनी में
ये तो मेरा प्लान था ये कुछ भी नहीं रैंडम

अभी तक गलत तो मैं अब कैसे राइट
अँधेरे में पलट के देखा तो खो गयी हालत टाइट
धीरे से फिर खोने लगा मैं साइट
जो मीलों दूर खड़े थे होने लगे अपनी साइड

दर्द के वजह से कितने जन्मे हैं ये गीत
दिल में छुपे थे नाउ दे’आर फॉलिंग ऑन दिस शीट
हासिल करे हीट फिर ये जाए 200 फीट
फिर जो शैतान जो तेरे अंदर हो जाए डिफीट

संगीत निलोय ने बनाया अपने दिल से है
इट गिव्स यू चिल्स क्यूँकि जानता वॉइड हिल्स से है
थोड़ा भरोसा रख इसमें तू कुडियो
हम music for soul bana rahe in the studio

मुझको नी लगता मैं जीने वाला ज्यादा साल
है बतारी मेरी अंदर मेरी दिल की ये आवाज़
तो इन गीतों में दुबारा अपनी अंतिम हर एक सांस
फिर भी याद रखना कह के मुझे रैपिंग का नवाज़

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

कभी मैं रोया कभी हँसा भी
कभी मैं खोया कभी नशा भी
किया जिससे भूल जाऊं ये पल
पर मेरे ये ख्याल जैसे तीखे वसाबी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Void

Autres artistes de Alternative rock