Dil Apni Haddon Se [Yasser Version]

Manoj Yadav

दिल अपनी हदों से निकलकर
तेरी हद में जा बैठा है
बस इसी जिद में उलझकर
हर हाल तो तू मेरा हैं
तु मुझ को जीने न दे में तुझ को जीने ना दू
ये इश्क है तो इश्क और कुछ भी होने ना दू
में मुझ को खोने लगू तू ही तू होने लगू
ये इश्क है तो इश्क है और कुछ भी होने ना दू(ओ ओ ओ)
दिल अपनी हदों से निकलकर
तेरी हद में जा बैठा है

तेरी मेहरबानी चाहूं तेरा मेहरबां हो जाऊ
करदे दीवाना तेरा मुझको
मेरी मुस्कुराहटों में तेरा गुदगुदाना चाहूं
हां ये खुशनसीबी दे मुझको
तेरी मेहरबानी चाहूं तेरा मेहरबां हो जाऊ
करदे दीवाना तेरा मुझको
मेरी मुस्कुराहटों में तेरा गुदगुदाना चाहूं
हां ये खुशनसीबी दे मुझको
हां ये खुशी मेरी ये हसीं मेरी यूं ही रहे (ओ ओ ओ)
हां एक कदम हो या उम्र सारी तूही संभाले (ओ ओ ओ)
तु मुझ को जीने न दे में तुझ को जीने ना दू
ये इश्क है तो इश्क और कुछ भी होने ना दू
में मुझ को खोने लगू तू ही तू होने लगू(ओ ओ ओ)
ये इश्क है तो इश्क है और कुछ भी होने ना दू (ओ ओ ओ)

Curiosités sur la chanson Dil Apni Haddon Se [Yasser Version] de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Dil Apni Haddon Se [Yasser Version]” de Yasser Desai?
La chanson “Dil Apni Haddon Se [Yasser Version]” de Yasser Desai a été composée par Manoj Yadav.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score