Ho Gaya Hai Pyaar

Kunaal Vermaa

सारा दिन तेरे ही किस्से
दिल सुनाये यार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

ज़िंदगी से क्या मैं चाहूँ
तू है मेरे पास
साथ तेरे धुप भी ये
जैसे है बरसात

ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

मैंने लिखदी धड़कनो पे
दास्तान अपनी
अब से मेरा जीना मरना
है तुम्ही से ही

ये नहीं हम जानते है
ज़िंदगी कितनी
जो भी है हमको वो तेरे
साथ है लिखनी

सिर्फ तुझपे मैं हूँ कुर्बान
अब हज़ारो बार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

क्या भरोसा ज़िंदगी का
कब चली जायें
कब सफर मैं चलते चलते
शाम आ जायें

इक जनम क्या सौ जनम भी
साथ हो अपना
पास मेरे रहना बस तुम
हम जहाँ जायें

दो कदम या फिर चले हम
चाँद के उस पार

प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार

प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

Curiosités sur la chanson Ho Gaya Hai Pyaar de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Ho Gaya Hai Pyaar” de Yasser Desai?
La chanson “Ho Gaya Hai Pyaar” de Yasser Desai a été composée par Kunaal Vermaa.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score