Mann Jogiya

Shakeel Azmi

मन जोगिया हुआ जोगिया हुआ रे
रंग लागा मुझको यार गेरुआ
एक चेहरे में बसा ये जहाँ है सारा
मेरा इश्क़ मेरा प्यार गेरुआ

मेरे दिल का दिलनशीं वो है
मेरी जान का जानशीं वो है
मेरे मैं का हमनशीं वो है
मेरे मैं का हमनशीं वो

वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला

वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला

दरिया दरिया उसकी लहेरे
और साहिल सा हूँ मैं
मैं हवा हूँ वो है खुशबू
उसमे शामिल सा हूँ मैं

हमम दरिया दरिया उसकी लहेरे
और साहिल सा हूँ मैं
मैं हवा हूँ वो है खुशबू
उसमे शामिल सा हूँ मैं

मैं उसमे शाम के सूरजों सा उतरा
वो चमके धार धार गेरुआ
एक चेहरे में बसा ये जहाँ है सारा
मेरा इश्क़ मेरा प्यार गेरुआ

मेरे दिल का दिलनशीं वो है
मेरी जान का जानशीं वो है
मेरे मैं का हमनशीं वो है
मेरे मैं का हमनशीं वो

वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला

वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला

बादलों से छनके आया
चाड़नी सा वो बदन
मैं आँधेरे कम का था
रोशनी की वो किरण

बादलों से छनके आया
चाड़नी सा वो बदन
मैं आँधेरे कम का था
रोशनी की वो किरण

फिर ज़ररा ज़ररा मैं
मड मैं ढाला रे
मुझे हो गया डेदार गेरुवा

एक चेहरे मैं बसा
यह जहाँ है सारा
मेरा इश्क़ मेरा प्यार गेरुवा

मेरे दिल का दिल नसीब वो है
मेरी जान का जान नसीब वो है
मेरे मैं का हुमनशी वो है
मेरे मैं का हुमनशी वो है

वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला
वो नाम वो कहानी
है याद मुँह ज़ुबानी
वो मेरा यार ए जानी
जानी मौला

मैं आग हूँ वो पानी
दो लब्ज़ है दो मानी
मिलने की फिर भी ठानी
ठानी मौला

Curiosités sur la chanson Mann Jogiya de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Mann Jogiya” de Yasser Desai?
La chanson “Mann Jogiya” de Yasser Desai a été composée par Shakeel Azmi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score