Rula Deti Hai

Rana Sotal

तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है
तेरे इश्क़ से कितने सच्चे है
मेरे यार कितने अच्छे है
तेरी ही कसम देके मुझको
हर रोज़ पीला देते है
तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है

मेरा दिल ना माने बात मेरी
क्यूँ अब भी ये चाहे तुझको
कैसे मैं इसे समझाऊं बता
तू छोड़ के चली गयी मुझको
हाँ शराबी हूँ मैं
दिल हारा हुआ
फिर इश्क़ मुझे ना दोबारा हुआ
राणे ग़मों को लगा के गले
हम दो घूँट लगा लेते है
तेरी याद रुला देती है
मेरे यार हसा देते है
हर शाम मेरे हाथों में
आके जाम थमा देते है

तेरी याद संभाली मैंने
अच्छी आदतें खराब की
पानी नहीं पिया इतना
जितनी मैंने शराब पी

Curiosités sur la chanson Rula Deti Hai de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Rula Deti Hai” de Yasser Desai?
La chanson “Rula Deti Hai” de Yasser Desai a été composée par Rana Sotal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score