Sau Galtiyan

Kumaar

ओह इश्क़ दे चरखे नू
दिल उत्ते रख्या
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कटेया
दिल हुआ मलंग है
बस तेरे ही संग है

कुछ भी नहीं है बेवजह
तुझको नहीं है ये पता
कुछ भी नहीं है बेवजह
तुझको नहीं है ये पता
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
हाय सौ गलतिया सौ गलतिया
सौ गलतिया सौ गलतिया

पलकों पे है सुबह मिले
कुछ नींद के टुकड़े
फ़ासलो की खिड़कियो से
चैन देखे चुप चुप के
पलकों पे है सुबह मिले
कुछ नींद के टुकड़े
फ़ासलो की खिड़कियो से
चैन देखे चुप चुप के
तेरे ही तो लफ्ज है जो अब धड़कते है होठो पे
ख्वाहिशो के आइनो में लफ्ज तेरे है दीखते
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
हाय सौ गलतिया सौ गलतिया
हाय सौ गलतिया सौ गलतिया

ओह आयइल लुक अराउंड बेबी
बट नेव्हर फाऊंड बेबी
यू आर दि ओनली वन
हू मेक्स माय वर्ल्ड गो राऊंड बेबी
मेरी इन सुभा मै ओ मेरी रातो मै
ओह आय कॅन फील दॅट युअर लव इज ऑल अराउंड बेबी

चल पड़े हे पाव मेरे
एक तेरे ही रस्ते
तेरे ही तो
राह देखे सास मेरी
रुक रुक के
चल पड़े हे पाव मेरे
एक तेरे ही रस्ते
तेरे ही तो
राह देखे सास मेरी
रुक रुक के
कह रही हे ये लकीरे
हाथ रखदु में हाथो पे
छोड़ दू में इस जहाँ को
बस तेरे ही हां दरपे
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतिया
सौ गलतिया सौ गलतिया
सौ गलतिया सौ गलतिया
ओह इश्क़ दे चरखे नू
दिल उत्ते रख्या
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कटेया
इश्क़ दे चरखे नू
दिल उत्ते रख्या
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कटेया

Curiosités sur la chanson Sau Galtiyan de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Sau Galtiyan” de Yasser Desai?
La chanson “Sau Galtiyan” de Yasser Desai a été composée par Kumaar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score