Tere Mere Darmiyaan [Unplugged]

Shakir Raza Warsi

अहम हम हाहा अहम हम्म

तेरे मेरे दरमियाँ है
बूँदों का कारवाँ है
धड़कनें हैं रवाँ दवा
करीब आ मेहरबान

बेसब्र जो अब हुआ
खामोशियों को छूने लगा
हर कतरा तेरे जिस्म पर
दुआओं में अल्फ़ाज़ सा

निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा

अहम हम हाहा अहम हम्

सुलझा दे मुझको तू
उलझा के अपनी बाहों में
समझा दे मुझको तू
बसी मैं तेरी आहों में

अहम अहम

सुलझा दे मुझको तू
उलझा के अपनी बाहों में
समझा दे मुझको तू
बसी मैं तेरी आहों में

तू ही मेरा घर ओह हमसफ़र
मुझमें रहे तू सारी उमर
कामिल हुआ मैं पा कर तुझे
इश्कानी बारिश मुझपे तू कर

निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा
निगाह तुझ पर खामोश कर
लबों से तुझे पीने लगा

हाहा अहम हम्म

Curiosités sur la chanson Tere Mere Darmiyaan [Unplugged] de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Tere Mere Darmiyaan [Unplugged]” de Yasser Desai?
La chanson “Tere Mere Darmiyaan [Unplugged]” de Yasser Desai a été composée par Shakir Raza Warsi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score