Tu Jo Mili

Shakil Azami

मैं गरमियों का दिन कोई
तेरे लिए हर पल जलूँ
तू सर्दियों की शाम है
पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ
हूँ ज़ख़्म ज़ख़्म मैं
पर मरहमों सी तू
दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
मुझको मिला

हे ये ये आ हम आ
हम्म आ आ आ
बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आइने में
कितना था अधूरा
खुदको तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा
तो लगा हूँ पूरा
हम्म मैं था जो भी
ना था वो भी
अब हूँ जो भी
शुक्रिया है तेरा
पत्थरों में ये खुदा सा
ढूँढने का नज़रिया है तेरा
ना शक्स में ना शख़्सियत
बरसों से हूँ बेनाम सा
बंजारों सा फिरता हूँ मैं
बन जा ना तू घर का पता
हूँ दर्द दर्द मैं
और है दावा सी तू
दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
मुझको मिला

Curiosités sur la chanson Tu Jo Mili de Yasser Desai

Qui a composé la chanson “Tu Jo Mili” de Yasser Desai?
La chanson “Tu Jo Mili” de Yasser Desai a été composée par Shakil Azami.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Yasser Desai

Autres artistes de Film score