Bhakt Vatsal Namah

Ricky T GiftRulerz

ओ ओ ओ ओ आ आ (आ आ आ)

आया हूँ मैं दर पे तेरे देख शंकरा
थोड़ी सी जगह शरण में दे दे शंकरा
तेरी शरण में आके भोलेनाथ
दूर हो जाती है हर परेशानी
तूने ही लिखी है मेरी ये दास्ता
तू ही सवारे गा मेरी कहानी
यूं ना मुझको दूर कर
अब तो मुझको खुद में समा

भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा
भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा

ओ ओ ओ ओ आ आ (ओ ओ ओ आ आ आ)

लम्हा लम्हा भोले साथ में बिताऊँ
तुझपे भोले अपना हक मैं जाताऊँ
हाल क्या है तेरे बिन तू ही जाने
शिव से प्रेम कितना कैसे मैं बताऊँ
मिलने को तुझसे क्यों बेकरार हूँ मैं
ना होगी तेरे अंदर से रवानी
जिंदगी में मेरी बहती है खुशियाँ
जैसे हो बहता समुंदर में पानी
यूं ना मुझको दूर कर
अब तो मुझको खुद में समा

भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा
भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा

गर भोले तेरे चरणों की
धूल का मैं कण बन जाऊं
जीवन के सारे बंधनों से
शंकर जी खुद को मुक्त पाऊं
तू जिस्म जान भोले अब तेरा हो गया है
खुद का वजूद भी मेरा अब कहीं खो गया है
सारे जगत के तुम ही हो राजा
और गौरा मैया जगत की है रानी
जब तक ना दोगे दरस त मुझे
तब तक करता रहूँगा मैं यूंही मन मानी
यूं ना मुझको दूर कर
अब तो मुझको खुद में समा

भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा
भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः
कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा

Curiosités sur la chanson Bhakt Vatsal Namah de हंसराज रघुवंशी

Qui a composé la chanson “Bhakt Vatsal Namah” de हंसराज रघुवंशी?
La chanson “Bhakt Vatsal Namah” de हंसराज रघुवंशी a été composée par Ricky T GiftRulerz.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] हंसराज रघुवंशी

Autres artistes de Traditional music