Shambu Mere Sang [Lofi]

Deep Fateh

Mista Baaz

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से सीखा है दुःख सुख सेहना

हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे, ओ ओ

तेरे दर आके आए चैना
तेरे दर आके आए चैना
हो जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरा गहना

मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मेरे शम्बू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

जो भी है तेरा है
कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं

तेरी मैं दुनिया
मैं देखूँ जहाँ भी
तो पाता हूँ तुझको वहीं

मेरी करे रखवाली शंभू
तूने है सम्भाली है शंभू
किस्ती मेरी कभी डूबे ना

दीप फ़तेह तेरा हुआ
दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना ओ

तेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तूने ही बनाई दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैंने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सेहना

Curiosités sur la chanson Shambu Mere Sang [Lofi] de हंसराज रघुवंशी

Qui a composé la chanson “Shambu Mere Sang [Lofi]” de हंसराज रघुवंशी?
La chanson “Shambu Mere Sang [Lofi]” de हंसराज रघुवंशी a été composée par Deep Fateh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] हंसराज रघुवंशी

Autres artistes de Traditional music