Kabhi Jo Badal Barase Dil De Diya Hai [Mixtape Season - 2]

Abhijit Vaghani, Anand Raj Anand, Azeem Shirazi, Sharib Toshi, Sameer, Turaz

आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना
रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा
गुज़ारे थे जो लम्हे प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा
ये क्यूँ किया
कभी जो बादल बरसे
मैं देखूँ तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली
बारिश की दुआ
तेरे पहलू में रह लूँ
मैं खुद को पागल कह लूँ
तू ग़म दे या खुशियाँ सह लूँ साथिया

पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया
फिर मुझे क्यूँ तनहा कर दिया
कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ
चाहत यही है कि इस क़दर प्यार दूँ
क़दमों में तेरे मैं दो जहाँ वार दूँ
इंसाफ़ कर दो मुझे माफ़ कर दो
इतना ही कर दो करम
दिल दे दिया है जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नही करेंगे सनम
हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म)
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे(हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे)
कभी जो बादल बरसे
मैं देखूँ तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ
तेरे पहलू में रह लूँ
मैं खुद को पागल कह लूँ
तू ग़म दे या खुशियाँ सह लूँ साथिया
पास तुम रहोगी भूल अब ना होगी
करूँगा ना तुम पे सितम
चैन मेरा ले लो ख़ुशी मेरी ले लो
दे दो मुझे दे दो सारे ग़म

Curiosités sur la chanson Kabhi Jo Badal Barase Dil De Diya Hai [Mixtape Season - 2] de तुलसी कुमार

Qui a composé la chanson “Kabhi Jo Badal Barase Dil De Diya Hai [Mixtape Season - 2]” de तुलसी कुमार?
La chanson “Kabhi Jo Badal Barase Dil De Diya Hai [Mixtape Season - 2]” de तुलसी कुमार a été composée par Abhijit Vaghani, Anand Raj Anand, Azeem Shirazi, Sharib Toshi, Sameer, Turaz.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] तुलसी कुमार

Autres artistes de Film score