Tanhaai [Unplugged]

Sayeed Quadri

टूटा है बहोत ये दिल मेरा
आसू है बड़ी तन्हाई है
जबसे तेरी बाहों में हमें
आने की हुई मनाई है
कुछ यादें जो तेरी बाकी है, जो दिल को बहोत सताती है
कांटे से नही कटता लम्हा, क्यूँ देदी तन्हाई
कुछ बाते जो तेरी बाकी है, जो हमको बहोत रुलाती है
जीने को नहीं अब दिल लगता, क्यूँ देदी तन्हाई

वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ
वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ

वो हाथ जो कल तक हाथ में था
अब छूने से कतराता है
हर लम्हा कल तक साथ में था
अब मिलने तक नही आता है

वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ

ये सोच के नींद ना आती है, और दिल में एक उदासी है
क्यूँ तूने किया हमको तन्हा क्यूँ देदी जुदाई
होठों पे हसी ना आती है, आँखें भी नाम हो जाती है
अछा ही नही लगता जीना, क्यूँ देदी ये तन्हाई

वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ
वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ
वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ
वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ वोऊ

Curiosités sur la chanson Tanhaai [Unplugged] de तुलसी कुमार

Qui a composé la chanson “Tanhaai [Unplugged]” de तुलसी कुमार?
La chanson “Tanhaai [Unplugged]” de तुलसी कुमार a été composée par Sayeed Quadri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] तुलसी कुमार

Autres artistes de Film score