Uski Gali Mein Phir Ek Baar Le Chalo

Shahid Kabir

उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो
मजबूर करके मुजको मेरे यार ले चलो ले चलो
उसकी गली में फिर मुजको इक बार ले चलो

शायद यह मेरा वहेम हो मेरा ख़याल हो
लेकिन हैं मेरे बाद से मेरा हलाल हो
पछता रहा हूँ अब मुझे डरसे उठा के बोल
बैठा हूँ तेरी राह में आँखे बिछा के बोल
उसने भी तो किया था मुझे प्यार ले चलो ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो

दीवाना कहके लोगो ने हरबात टाल ली
दुनिया ने मेरे पाँव में ज़ंजीर डाल दी
चाहो जो तुम तो मेरा मुक़दार सवारलो
यारो यह मेरे पाँवो की बेदी उतार दो
उसने किया हैं मिलने का इकरार ले चलो ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो
मजबूर करके मुझे मेरे यार ले चलो ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो
उसकी गली में फिर मुझे इक बार ले चलो

Curiosités sur la chanson Uski Gali Mein Phir Ek Baar Le Chalo de चंदन दास

Qui a composé la chanson “Uski Gali Mein Phir Ek Baar Le Chalo” de चंदन दास?
La chanson “Uski Gali Mein Phir Ek Baar Le Chalo” de चंदन दास a été composée par Shahid Kabir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] चंदन दास

Autres artistes de Traditional music