Woh Chandani Ka Badan
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
उतर भी आओ कभी आसमान के सीने से
उतर भी आओ कभी आसमान के सीने से
तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नही
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नही
उसे ज़माने ने सायद बहोत सताया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं
तमाम उमरा मेरा दम इसी धुए में घुता
तमाम उमरा मेरा दम इसी धुए में घुता
वो इक चराग़ था मैने उसे बुझाया हैं
बहोत अज़ीज़ हमें हैं मगर पराया हैं
वो चाँदनी का बदन खुश्बू का साया हैं