Simroon Tera Naam

Nusrat Fateh Ali Khan, Manan Bhardwaj, Meera Bai

ओ फिक्र है तेरी इतनी है के भुल गयी खुद को
तेरे लिए मैं जोगन बनके घुमू दर दर को
आ जाना तू इससे पेहले हो जाऊं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
अपने मन की मैं जानू और तेरे मन की राम
साँसों की
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम

ओ जो भी देखे बोले मुझको पी की हाय दीवानी
पास में मेरे नाम है तेरा बीएस इतनी सी निसानी
सजितनी भी है ज़िंदगी बस लिखदी है पी के नाम
साँसों की
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम

एक ही दिल है एक ही जां है
दोनों मैं तुझपे वारुं
सामने बैठे तू छूने से पेहले
मैं तेरी नजरे उतारूं

तेरे लिए कुछ बाते लिखी है
तुझको सुनानी है
जिसमें तू राजा मैं रानी बनी थी
वो कहानी बतानी है

अब तो आजा तू कब से है पड़ी
माँग मेरी सुनसान
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
अपने मन की मैं जानू और तेरे मन की राम
साँसों की साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं तेरा नाम

Curiosités sur la chanson Simroon Tera Naam de मनन भारद्वाज

Qui a composé la chanson “Simroon Tera Naam” de मनन भारद्वाज?
La chanson “Simroon Tera Naam” de मनन भारद्वाज a été composée par Nusrat Fateh Ali Khan, Manan Bhardwaj, Meera Bai.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मनन भारद्वाज

Autres artistes de Film score