Tu Meri Zindagi Hai

KUMAR SANU, ANUJA BHUSHAN DUA, SAMEER, ANURADHA PAUDWAL

खाली हु भरदे मुझे अपनी नजर से
खाली हु भरदे मुझे अपनी नजर से
बक्श दे तू मुझको दुवाये आँखो के दरसे
छू लू मै आसमा अगर तू मेरी जमी है
तू मेरी ज़िन्दगी है
हाँ तू मेरी हर खुशी है
तूही इश्क तूही मजहब
तूही दिल्लगी
तू हाँ मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है

हां तुझको छुपालु सबसे कुछ इस तरह मै
तुझको छुपालु सबसे कुछ इस तरह मै
तेरे लिए हो जाऊ फिरसे फ़ना मै
तूही मेरा पहला खुदा है
तूही आखरी है
तू हाँ तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है
मैंने जिसको खुदासे माँगा
तूही ही वो परी है
तू हाँ मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर खुशी है

Curiosités sur la chanson Tu Meri Zindagi Hai de मनन भारद्वाज

Qui a composé la chanson “Tu Meri Zindagi Hai” de मनन भारद्वाज?
La chanson “Tu Meri Zindagi Hai” de मनन भारद्वाज a été composée par KUMAR SANU, ANUJA BHUSHAN DUA, SAMEER, ANURADHA PAUDWAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मनन भारद्वाज

Autres artistes de Film score