Ye Ishq Na Ho

Rakesh Kumar

मुझको पता ना था
ये इश्क़ होता है क्या
मुझको पता ना था
ये इश्क़ होता है क्या
ये ख्वाब तूने दिया
मुझको पहली दफा
आँखों में तेरी
ये सासें जो चले
चुपके से मेरे
एहसासों से कहे ये
जो हाथों से मिलके
बिछड़ जाये ऐसी
लकीरें ना हो
है मेरे दिल की दुआ
ये इश्क़ ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
ये इश्क़ ना हो
सुन ले ज़मीन आसमान
ये इश्क़ ना हो
लिख दे नयी दास्तान
ये इश्क़ ना हो
है मेरे दिल की दुआ
ये इश्क़ ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
ये इश्क़ ना हो

मुझको जीने की तूने ही
तो दी है वजह
बनके हम साया मिल जाना
तू हर इक जगह हाँ
ये ज़िंदगी है इक कारवां
लाखों मिले बिछड़े यहाँ
बातों की तुम ज़िद ना करो
है दर्द इसमें छुपा
ये इश्क़ ना हो
इसकी ना कोई दवा
ये इश्क़ ना हो
सुन ले ज़मीन आसमान
ये इश्क़ ना हो
लिख दे नयी दास्तान
ये इश्क़ ना हो
है मेरे दिल की दुआ
ये इश्क़ ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
ये इश्क़ ना हो

Curiosités sur la chanson Ye Ishq Na Ho de मनन भारद्वाज

Qui a composé la chanson “Ye Ishq Na Ho” de मनन भारद्वाज?
La chanson “Ye Ishq Na Ho” de मनन भारद्वाज a été composée par Rakesh Kumar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मनन भारद्वाज

Autres artistes de Film score