Aaja Sanam Madhur Chandni Men

Budhaditya Mukherjee

आजा सनम मधुर चांदनी में हम-तुम मिले
तो वीराने में भी आ जाएगी बहार
झूमने लगेगा आसमान
झूमने लगेगा आसमान
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ लगता नहीं है दिल यहाँ

भीगी-भीगी रात में, दिल का दामन थाम ले
खोयी खोयी ज़िन्दगी, हर दम तेरा नाम ले
चाँद की बहकी नज़र, कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र, कौन जाने है किधर
चाँद की बहकी नज़र, कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र, कौन जाने है किधर
आजा सनम मधुर चांदनी में हम-तुम मिले
तो वीराने में भी आ जाएगी बहार
झूमने लगेगा आसमान
झूमने लगेगा आसमान
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ लगता नहीं है दिल यहाँ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] बुधादित्या मुखेर्जी

Autres artistes de Indian music