Ansoo Thi Meri Zindagi

Akhtarul Iman, Ghulam Mohammed

आंसू थी मेरी ज़िन्दगी
आँखों ने जो बहा दिया
रोती है मुझपे बेकसी
हसरतो ने मिटा दिया
हसरतो ने मिटा दिया

मिलके बिछड़ गए हो तुम
बनके बिगड़ गए है हम
बनके बिगड़ गए है हम
अपनी ख़ुशी के वास्ते
तुमने हमे मिटा दिया
तुमने हमे मिटा दिया

सुनके कोई करेगा क्या
टूटे दिलों का माजरा
टूटे दिलों का माजरा
रोया है फूट फूट कर
हमने जिसे सुना दिया
हमने जिसे सुना दिया

वो जो तुम्हारा प्यार था
मौत की नींद सो गया
मौत की नींद सो गया
अब उसे ढूंढते हो क्या
खाक में जब मिला दिया
खाक में जब मिला दिया

मेरी ख़ुशी भी छीन ली
हसके मुझे रुला दिया
हसके मुझे रुला दिया
तुम तो मेरा नसीब थे
तुमने मुझे यह क्या दिया
तुमने मुझे यह क्या दिया

Chansons les plus populaires [artist_preposition] अमीरबाई कर्नाटकी

Autres artistes de Film score