Pehle Na Samjha Pyar Tha

QAMAR JALALABADI, S.D. BURMAN

पहले ना समझा प्यार था
समझा तो तुम ही चल दिए
तुम तो गये परदेस
हम रोते है मिलने के लिए
पहले ना समझा प्यार था
समझा तो तुम ही चल दिए
तारो भरी वो रात थी
अपनी गली आबाद थी
बचपन था भोली बात थी
पहली पहली मुलाकात थी
तुम तो गये परदेस
हम रोते है मिलने के लिए
पहले ना समझा प्यार था
समझा तो तुम ही चल दिए

चुभती है अब वो कहानिया
प्यार भरी परेशानिया
हमसे हुई नादानिया
तडपा करे सब जवानिया
तुम तो गये परदेस
हम रोते है मिलने के लिए

प्रीतम गए क्यू छोड़ के
आओ फिर नाता जोड़ के
क्या पाओगे दिल तोड़ के
अपने घर से मुँह मोड़ के
तुम तो गये परदेस
हम रोते है मिलने के लिए
पहले ना समझा प्यार था
समझा तो तुम ही चल दिए
चल दिए तुम्ही चल दिए

Chansons les plus populaires [artist_preposition] अमीरबाई कर्नाटकी

Autres artistes de Film score