Ankhon Se Ankhen Kya Mili

Vishwamitra Adil

आँखों से आँखें चार
आँखों से आँखें चार दिल से ईशारे हो गए
तुम चाहे हंसे न मिलो हम तो तुम्हारे हो गए
आँखों से आँखें चार हुई दिल से ईशारे हो गए
आँखों से आँखें चार

रातों की नींदें उड़ गयी सपनो में आ कर तुम मिले
रातों की नींदें उड़ गयी सपनो में आ कर तुम मिले
यह आग लगा के प्यार की तुम तो हमारे हो गए
आँखों से आँखें चार दिल से ईशारे हो गए
आँखों से आँखें चार

क्या ऐसा खले खेल के दुनिया ही कुछ बदल गयी
क्या ऐसा खले खेल के दुनिया ही कुछ बदल गयी
हम तेरे प्यार में कसक कुछ पल हम्रे हो गए
आँखों से आँखें चार दिल से ईशारे हो गए
आँखों से आँखें चार

अब तेरी ज़िन्दगी जीत है बावस्ता अपनी ज़िन्दगी
अब तेरी ज़िन्दगी जीत है बावस्ता अपनी ज़िन्दगी
जाने कहा तुम छोड़ के सारे सहारे खो गए
आँखों से आँखें चार दिल से ईशारे हो गए
तुम चाहे हंसे न मिलो हम तो तुम्हारे हो गए
आँखों से आँखें चार

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मीना कपूर

Autres artistes de Film score