Mujhe Pyar Tumse Nahin Hain [Dialogue]

Jaidev, Naqsh Lyallpuri

मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक न जाना
के क्यों प्यारी लगती हैं, बातें तुम्हारी
मैं क्यों तुमसे मिलने का ढूँढू बहाना
कभी मैंने चाहा, तुम्हें छू के देखूँ
कभी मैंने चाहा, तुम्हें पास लाना
मगर फिर भी
मगर फिर भी, इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो
इतना यकीन है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] रुना लैला

Autres artistes de Film score