Tumhen Ho Na Ho

Jaidev, Naqsh Lyallpuri

तुम्हे हो ना हो मुझको तो
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है

मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक न जाना
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक न जाना
की क्यों प्यारी लगती हैं बातें तुम्हारी
मैं क्यों तुमसे मिलने का ढूँढू बहाना
कभी मैंने चाहा तुम्हे छू के देखूँ
कभी मैंने चाहा तुम्हे पास लाना मगर फिर भी
मगर फिर भी इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है

फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साये
फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साये
कोई ख़्वाब ऊँचे मकानों से झाँके
कोई ख़्वाब बैठा रहे सर झुकाए
कभी दिल की राहों में फैले अंधेरा
कभी दूर तक रोशनी मुस्कुराये मगर फिर भी
मगर फिर भी इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
मुझे प्यार तुम से नहीं है नहीं है
तुम्हे हो ना हो मुझको तो इतना यकीं है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] रुना लैला

Autres artistes de Film score