Mat Maari

PRITAM, ASHISH PANDIT

ऐ कुत्ते
Idiot होय
हट्ट तेरी तोह
एक चांटा मारके मुँह सुजा दूंगी तेरा मैं

चोर, लुक्का, लुच्चा, गंदा
चोर है तू, लुच्चा है तू
हद बड़ा टुच्चा है तू

चोर हूँ मैं, लुच्चा हूँ मैं
हद से बड़ा टुच्चा हूँ मैं

हट कभी देखा है तूने शीशे में ख़ुद को
अकल से खच्चर शकल से बंदर
हरकतें हैं गुंडों वाली बातों से तू है मवाली (thank you)

हरकतें हैं गुंडों वाली
बातों से मैं है मवाली
लफंगा पुकारे या गुंडा मवाली
मुझे तेरी गाली भी लगती है ताली

Shutup okay
You shutup हूँ
है लफंगा पुकारे या गुंडा मवाली
मुझे तेरी गाली भी लगती है ताली
हो मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
अरे मर जाके कहीं हाय
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
Joker लगता है joker

दिया जा भले दुनिया भर के उदाहरण
तू खुद जानती है के तेरे ही कारन
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
तू बाज़ नहीं आएगा ना

अरे तुझ जैसे सतरह सौ पैसठ तकरते हैं
गिनती सिखाता है किसे
हद पार करने कि कोशिश अगर कि तो
चप्पल से मारूंगी तुझे

यह आदत कमीनी बिछड़ती नहीं है
ओ मेरी जानु ओ
यह आदत कमीनी बिछड़ती नहीं है
शराफत मेरे पल्ले पड़ती नहीं है
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी
गयी मेरी मत मारी
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी हा

वैसे हाँ बोल
बुद्धी तुझे तो आधी मिली थी
वो आधी भी सड़ गयी सड़ गयी (ना ना ना ना)
थोड़ी body बची थी हाँ हाँ
वो भी इसक कि बीमारी में पड़ गयी पड़ गयी (ये क्या बात कर रही हैं)

ना body कि चिंता ना खाने कि सुध है
तेरी जागते रहो
ना body कि चिंता ना खाने कि सुध है
ना दिन का पता है के मंगल है बुद्ध है
के मारी मारी मारी गयी मेरी ऐ (अरे ये मारी मारी मारी क्या लगा रखा है)

बड़ा ढीठ रे है तू, नहीं मानेगा (ओ छमिया)
कोई बतायेगा के इसका क्या करूं

ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
इसे चुप कराओ
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी
हे भगवान मेरे कोई मुझे इस पागल से बचाओ (ओ मारी मारी मारी)
गयी मेरी मत मारी
ए चुप बे
ओ मारी मारी मारी गयी मेरी मत मारी खामोश

Chansons les plus populaires [artist_preposition] कुणाल गांजावाला

Autres artistes de Film score