Kya Karoon [Acoustic]

JULIAN HUISEL, SAHIL SHARMA

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
सोचता हूँ मैं हर एक दिन ये
क्या बातें करूँ क्या जानूँ मैं तुझसे
कहता हूँ मैं हर दिन खुद से
सपना है तू पाऊँ तुझे कैसे
रोज यूँ खो रहा हूँ बेवजह गा रहा हूँ
रात दिन तेरा नाम लूँ हम्म हम्म
कभी कभी लगता है कि तू एक अपना है
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं
मेरी इस हालत पे मुझे यही लगता है
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
डरता था मैं पर अब कब से
हँसता ही हूँ जाना तुझे जब से
रहता ही हूँ खोया खोया सब से
तू जो है मिला मैं मिला हूँ खुद से
रोज यूँ खो रहा हूँ बेवजह गा रहा हूँ
रात दिन तेरा नाम लूँ (तेरा ही नाम लूँ मैं)
कभी कभी लगता है कि तू एक अपना है
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं
मेरी इस हालत पे मुझे यही लगता है
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं

हम्म हम्म हम्म हम्म
चारों तरफ़ तू ही दिखे क्या करूँ मैं तू बता
खो ही गया तुझमें मैं फिर क्यूँ
कभी कभी लगता है (लगता है)
कि तू एक अपना है (अपना है)
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं
मेरी इस हालत पे मुझे यही लगता है
तेरे बिन अब मैं क्या करूँ क्या करूँ मैं
ना ना ना ना
क्या करूँ क्या करूँ क्या करूँ क्या करूँ मैं

Curiosités sur la chanson Kya Karoon [Acoustic] de ज़ाएदेन

Qui a composé la chanson “Kya Karoon [Acoustic]” de ज़ाएदेन?
La chanson “Kya Karoon [Acoustic]” de ज़ाएदेन a été composée par JULIAN HUISEL, SAHIL SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] ज़ाएदेन

Autres artistes de House music