Jai Ho Bhole

Shraddha Pandit

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

मन में तेरी आस्था की ज्योत जागी
हम भी तेरी भक्ति में होगये बैरागी

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है

शिव पे भस्म चढ़ा है
द्वार नंदी खड़ा है
खाल ओढ़े भाल चंद्र
तो योग मग्न बड़ा है

शिव समाधी में बैठे
शिव समाधी में बैठे
सारे शिव गण कहते

रूद्र माला तू पिरोले
जय हो भोले, जय हो भोले
डमरू पे संसार डोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे
पार्वती संग रहते

हाथ जोड़े भक्त बोले
जय हो भोले, जय हो भोले
तू ही मुक्ति द्वार खोले
जय हो भोले, जय हो भोले

भोले
जय हो भोले, जय हो भोले
भोले
जय हो भोले, जय हो भोले

शिव समाधी में बैठे

Curiosités sur la chanson Jai Ho Bhole de पवनदीप राजन

Quand la chanson “Jai Ho Bhole” a-t-elle été lancée par पवनदीप राजन?
La chanson Jai Ho Bhole a été lancée en 2022, sur l’album “Jai Ho Bhole”.
Qui a composé la chanson “Jai Ho Bhole” de पवनदीप राजन?
La chanson “Jai Ho Bhole” de पवनदीप राजन a été composée par Shraddha Pandit.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पवनदीप राजन

Autres artistes de Asian pop