Manzoor Dil

Arafat Mehmood

प्यार जितना भी था मेरे पास में
वो नाम तेरे यह दिल कर गया
इश्क़ लाए जो तुम मेरे वास्ते
तो सीधा सजदे में दिल गिर गया

कल तक मेरी ज़िंदगी बिन तेरे नाराज़ थी
हुई है राज़ी आके तेरे रूबरू

खुदा से तुझे माँगे
दुआ में मजबूर दिल
हुआ है तुझे पाके
जाहान में मशहूर दिल

ना रहसका है तुझसे
एक पल अब डोर दिल
किया है तूने जबसे मेरा
मंज़ूर दिल मंज़ूर दिल

क़िस्मत मिलने हुमको
खुद छलके आई है तो
फिर किस लिए हैं दूरियाँ

मिलके लकीरें सारी कहती हैं बरी बरी
इश्क़ करें हम बेपँहा

मिलूँगा मैं ज़माने को भूलके
तुझे सीने से लगाके
यही बोले मेरा जुनून
जो मुझे दुनियाँ से
निकले करे तेरे हवाले

राह बस वो चुनु
हर धूप की तू चाओं रे

खुदा से तुझे माँगे
दुआ में मजबूर दिल
हुआ है तुझे पाके
ज़ाहा में मशहूर दिल

ना रह सका है तुझसे
एक पल अब डोर दिल
किया है तूने जबसे मेरा
मंज़ूर दिल मंज़ूर दिल

खोलूं ना मैं जो आँखें
बाहों में तेरी आके
तो क्या करोगे हुंसफर

वो दिन ना आने देंगे
तुझको ना जाने देंगे
इश्क़ अधूरा छोड़ कर

कभी जो मेरे बिन तूने यारा
कोई लम्हा गुज़ारा बेमौत मरजौंगी
मिले जो मुझे तेरा इशारा तो जान भी
यारा तेरे नाम कर जवँगी
सब बाद तेरे सांवरे

खुदा से तुझे माँगे
दुआ में मजबूर दिल
हुआ है तुझे पाके
जाहान में मशहूर दिल

ना रहसका है तुझसे
एक पल अब डोर दिल
किया है तूने जबसे मेरा
मंज़ूर दिल मंज़ूर दिल

Curiosités sur la chanson Manzoor Dil de पवनदीप राजन

Qui a composé la chanson “Manzoor Dil” de पवनदीप राजन?
La chanson “Manzoor Dil” de पवनदीप राजन a été composée par Arafat Mehmood.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पवनदीप राजन

Autres artistes de Asian pop