O Geet Bano Mere Tum

Moti B. A.

गीत बनो हो गीत बन
मेरे तुम बनो गीता
ओ मेरी गीता
गीत बनो गीत बनो
मेरे तुम बनो गीता
ओ मेरी गीता
गीत बनो

अपने मान की तुमसे बात बतौ
अपने मान की तुमसे बात बतौ
इस अंधेरी रात में
इस अंधेरी रात में
तुम रह दिखाओ
ओ तुम तुम रह दिखाओ
रोशनी बिना अब तक जीवन बीता
ओ मेरी गीता
गीत बनो ओ गीत बनो

दिल में चुप चुप कर
ये कौन गा रहा
भला ये कौन गा रहा
दिल में चुप चुप कर
ये कौन गा रहा
भला ये कौन गा रहा
आग मेरे दिल में
आग मेरे दिल में
वो क्यू लगा रहा
भला वो क्यू लगा रहा
प्यासी आँखो में तुम
सावन की बूँद बनो
ओ मेरी गीता गीत बनो
ओ गीत बनो

आती हूँ मैं बंधन तोड़ रही हूँ
आँखो की लाज़ आज छ्चोड़ रही हूँ
देख रहा हूँ काब्से रह तुम्हारी
ये दर्द भरा गीत और रत है प्यारी
जो ना कभी
जो ना कभी टूट सके
तुम ऐसी डीड बनो
ओ मेरी गीता गीत बनो
ओ गीत बनो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] ज़ीनत बेगम

Autres artistes de Film score