Inaayat

Tanzeel Khan

मेरी ये दोनों आँखें
ढूंढें तुझी को ऐसे
जैसे है तुझसे ही अब वास्ता
दूरी ना तेरे मेरे
दरमियान यूं चाहूँ
फिर भी ना जाने क्यों है फासला
पर ना मेरी है ज़मीन
ना मेरा आसमान
मैं जाऊं जहाँ भी मैं देखूं तुझी को ये कैसा नशा सा
तू मेरी ही थी
और मेरी ही रहे
मैं जाऊं जहाँ भी
दुआएं ये माँगूँ
हमेशा ही रोज़ाना
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहां पाऊं तुझे
जुडी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहां पाऊं तुझे
जुडी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू

मेरी इनायत तू
है है है है है है है है
मेरी इनायत तू

मुझमें समाये तू
तेरा मैं हूँ ऐसे
जैसे उन बादलों का आसमान
जिन कहानियों में
मौजूदगी ना तेरी
फीकी हर एक वो दास्ताँ
तू मेरी है राही
सुन मेरी ज़ुबानी
मैं जाऊं जहा भी मैं देखूं तुझी को ये कैसी कहानी
मेरा कुछ भी नहीं था
मैं था यूं अकेला
भुला सारे ग़मों को
जो मेरे जहां में तू लाया सवेरा
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहां पाऊं तुझे
जुडी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहां पाऊं तुझे
जुडी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू

मेरी इनायत तू
है है है है है है है है
मेरी इनायत तू
सर पे चढ़ी है तू
कुछ अब यूं मेरे
बातें तेरी गलत भी
अब सही लगें
कहती है तू ना है कोई परी मगर
मुझको तो जन्नत तेरा घर लगे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] तंजील खान

Autres artistes de Indian pop music