Koi Aur Hai [Unplugged]

Aniket Shukla

दर्द वो सारा तेरा है जो
ज़ख्मों पे मेरे ठहरा है
साथ में होके भी साथ नहीं
शायद है मुझमें ही कोई कमी
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा

क्यूँ रूह मेरा इनाम है
जिस्म दुसरे के नाम है
तुझपे लगाया मैंने ये इल्ज़ाम है
ये हमारा तुम्हारा जो है राबता
ये क्यूँ ना मुकम्मल तुझे ही पता
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते

कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] तंजील खान

Autres artistes de Indian pop music