Pasbaan

Tanzeel Khan

तू मुझे लगती है कहानी
दास्तान में जो पढ़ सका नही
डोर से देखों तुझे
क्या खलिश मुझे अब तू लापता
कहती मुझे वो मुस्कुरा कर
माँगे दुआएँ क्यूँ यूँ गेया कर
जाना मुझे नही
याद उसकी बनी मेरी पासबन
जाड़ो वो मुझ पे चला भी गया
खवाबों में आ के सता भी गया
जब आँख लगी थी मेरी
शाम को लंबी गहरी
मुश्किल है ये जहाँ
जो अब में सारा तेरे ये नाम कारों
खाली किताबों के पन्ने भारों
साथ नही थी मेरे काफ़ी देखे चेहरे
दिख जाए तुम कहाँ
तू थी राज़दान
ना तेरे साइवा कोई और था
दिलाए मुझे वो जो हॉंसला
है तेरी याद मेरी पासबान
तू जो ना रहा
है मेरा ये दिल अब घंज़ड़ा
जाओ में जाओ अब पहंचो कहाँ
जो तेरी बाँहें मेरे पास ना

तू अभी भी सामने मेरे
ई’म सॉर्टिंग नोट फिगर योउ आउट
है अभी कोशिश के तेरे ख़यालों
से लेकर मैं ज़िकार मे आओं
तू अभी भी खवाब है मेरा
असलियत से डोर है लेकिन
क़ाबलियत को देख है मेरी
मैं लिख चुका कितना तेरे पे नशे बिन
अब दुनिया से झूलता मैं
खुदा ही जाने अंदाज़े बयान ये
कितना ख़ास ये
क्या मेरी ये ख़ाता है
क्या तेरी यादों का गलबा
जो है यही प्यार है
पहचाना है काफ़ी कुछ मैने
पर अभी भी तेरी शख्सिया इक राज़ है
पर तेरी है भूल के बेता राहों गा
ओर ऐसे ही मानु गा हार मैं
हमारे दरमियाँ में
हम जाने कब तक रहें गे नादान यूँ
ज़माना संभाले गा हमें
या फिरता रहे संभाल के घाम
कह जाने से जाता है कितना
ये जाने गा कैसे जो कहे गा नही
ना खबर है पल की
बस सबको है जल्दी
सवारने क्या कभी इंसान के रंग
नाराज़ हो दुनिया तू क्या
बिगार लो अपना में हुरिया तू क्या
ये स्पॉटलाइट तेरे तक पुहँचने तक है
वरना दिखना चाहता में दुनिया को ना
बस करो तुम भूल ना प्यार
समंदर को पानी की तलब नि होती
मैं कर चुका अब तक हर गहरी बात
वो सुनी उसने लेकिन वापिस ना बोली

तू मुझे लगती है कहानी
दास्तान में जो पढ़ सका नही
डोर से देखों तुझे
क्या खलिश मुझे अब तू लापता
कहती मुझे वो मुस्कुरा कर
माँगे दुआएँ क्यूँ यूँ गेया कर
जाना मुझे नही
याद उसकी बनी मेरी पसबान
इश्क़ ये मेरा क़बूल नही
लगता ये तुझको फज़ूल सही
चाहा तुझे जो खुद से बरह कर
मेरी भूल थी
मैं गुलशन का फूल वही
पंखुरी जिसकी सूख रही
कर ना दुआवें मेरी खातिर
हो बरसात अभी
तू है राज़दान
ना तेरे साइवा कोई और था
दिलाए मुझको जो हॉंसला
हैं तेरी यादें मेरी पसबान
तू जो ना रहा
है मेरा ये दिल अब घंज़ड़ा
जाओ में जाओ अब पहंचो कहाँ
जो तेरी बाँहें मेरे पास ना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] तंजील खान

Autres artistes de Indian pop music