Jai Hanuman Gosain

Traditional

बेगी हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो
कौन से संकट मोर गरीब को जो तुम से नहीं जात है टारो
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज

तन मे तुम्हरे शक्ति विराजे मन भक्ति से भीना
जो जन तुम्हरी शरण मे आये दुःख दरद हर लीना
हनुमत दुःख दरद हर लीना
महावीर प्रभु हम दुखियन के तुम हो गरीब नवाज
हनुमत तुम हो गरीब नवाज हनुमत
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज

राम लखन वैदेही तुम पर सदा रहे हर्षाये
हृदय चीर के राम सिया का हृदय चीर के राम सिया का
दर्शन दिया कराये हनुमंत दर्शन दिया कराये
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता कहिओ प्रबु से आज हनुमंत
कहिओ प्रबु से आज हनुमंत
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाईं

Chansons les plus populaires [artist_preposition] कुमार विशु

Autres artistes de Film score