Kehti Hai Vaishno Maa

Virender Mahajan

हो शेरावालिए माँ पहाड़ा आ आ आ वालिए माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

जिस माँ ने तुझे जनम दिया, पाल पोस कर बड़ा किया

जिस माँ ने तुझे जनम दिया, पाल पोस कर बड़ा किया

पहले उसकी पूजा कर, पहले उसकी पूजा कर
फिर मेरा ध्यान लगा
कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ

मुझ से बड़ा है रुतबा उसका, जिसने दूध पिलाया है

जिसने दूध पिलाया है

पकड़ के तेरी उंगली जिसने, चलना तुझे सिखाया है

चलना तुझे सिखाया है

काँटा भी न चुब्ने दिया कभी माँ ने तेरे पावों में
धुप सही खुद रखा तुझको ममता की ठंडी छावों में

ममता की ठंडी छावों में

माँ की पहले सेवा कर, माँ की पहले सेवा कर
फिर मेरी जोत जगा जगा जगा
कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ

जिसके संग दुआ हो माँ की, मेरी दया वो पायेगा

मेरी दया वो पायेगा

खुश रख तू अपनी माँ का दिल, दिल मेरा खुश हो जायेगा

दिल मेरा खुश हो जायेगा

मैं तुझ को जो देतीं हूँ, तेरी माँ ही तुझ को दिलाती है
जननी माँ की बात तो मुझसे भी ना ताली जाती है

मुझसे भी ना ताली जाती है

माँ को निवाला दे पहले, माँ को निवाला दे पहले
फिर मुझको भोग लगा लगा लगा
कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ

लाख करा जगराते मेरे, चौंकियां रोज़ करा ले

चौंकियां रोज़ करा ले

मिलेगी ना ममता मेरी, दिल माँ का तोड़ने वाले

दिल माँ का तोड़ने वाले

ना मंजूर चढ़ावा तेरा ना कबूल अरदास तेरी
किसी जनम में भी पूरी ना होगी कोई आस तेरी

कोई पूरी ना होगी आस तेरी

वो मेरा क्या होगा जो, वो मेरा क्या होगा जो
अपना माँ का न हुआ सदा हुआ सदा सदा

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ

कहती है विष्णो माँ
कहती है विष्णो माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय जय भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ
जय जय माँ, भोली माँ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] कुमार विशु

Autres artistes de Film score