Gajra

Aditya A

भीगी सी रातों में तारों सा जलना
मुमकिन नहीं इस दिल का संभलना
कहता है मेरे दिल की कहानी
सैयोनी तेरा गजरा
बातों से बातों का जादू से जुड़ना
आँखों का आँखों की ओर ही मुड़ना
कर गया रोशन दिल का मोहल्ला
सैयोनी तेरा गजरा
ओ बेबी तेरा गजरा सोनियो ये गजरा

पहले ना था तेरा दिल में आना जाना
कैसे हुआ फिर ना जाने मैं दीवाना
ऐसी बला से
ऐसी बला से खुदा ही बचाए
सैयोनी तेरा गजरा
सोनियो ये गजरा बेबी तेरा गजरा

Curiosités sur la chanson Gajra de आदित्य अ

Qui a composé la chanson “Gajra” de आदित्य अ?
La chanson “Gajra” de आदित्य अ a été composée par Aditya A.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] आदित्य अ

Autres artistes de Indie pop