In Dino [Lofi Flip]

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

आ इन दिनों दिल मेरा
मुझसे है कह रहा
तू ख्व़ाब सजा
तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त
कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त
कर ले तू भी मोहब्बत
इन दिनों, दिल मेरा
मुझसे है कह रहा
तू ख्व़ाब सजा
तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त
कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त
कर ले तू भी मोहब्बत
बेरंग सी है बड़ी ज़िन्दगी
कुछ रंग तो भरू
मैं अपनी तनहाई के वास्ते
अब कुछ तो करुं आ आ आ
बेरंग सी है बड़ी ज़िन्दगी
कुछ रंग तो भरू
मैं अपनी तनहाई के वास्ते
अब कुछ तो करुं
जब मिले थोड़ी फुरसत
जब मिले थोड़ी फुरसत
खुद से कर ले मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त
कर ले तू भी मोहब्बत
उसको छुपाकर मैं सबसे कभी
ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूँ
उसके चेहरे का नूर
ओ ओ उसको छुपाकर मैं सबसे कभी
ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूं
उसके चेहरे का नूर
इस ज़माने से छुपकर
इस ज़माने से छुपकर
पूरी कर लूं मैं हसरत
है तुझे भी इजाज़त

Chansons les plus populaires [artist_preposition] सोहम

Autres artistes de Indie pop