Koi Aanay Wala Hai

FAISAL KAPADIA, BILAL MAQSOOD, STRINGS

धड़कन कह रही है
यहाँ कोई आने वाला है
सावन कह रहा है
बादल कोई छाने वाला है
मन मेरा पागल ढूँढता है
तुझे घबरा के
झील कह रही है
साहिल कोई आने वाला है
कोयल कह रही है
साथी कोई गाने वाला है
एक नया आसमान मिल गया है

हमें तुझको पा के (हमें तुझको पा के)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)

आज मेरा जहाँ
तुम ही तुम हो
अब मेरी दास्ता
तुम ही तुम हो
तुम यहाँ तुम वहाँ (तुम यहाँ तुम वहाँ)
जाने जाना (जाने जाना)
जाऊ मैं अब जहाँ (जाऊ मैं अब जहाँ)
तुम ही तुम हो

आ आ आ

मिल गया रास्ता (आ)
कैसा फूलों भरा (कैसा फूलों भरा)
चलते चलते (चलते चलते)
धड़कन कह रही है (धड़कन कह रही है)
यहाँ कोई आने वाला है (यहाँ कोई आने वाला है)
सावन कह रहा है (सावन कह रहा है)
बादल कोई छाने वाला है (बादल कोई छाने वाला है)
मन मेरा पागल ढून्दता है (आ)
तुझे घबरा के (तुझे घबरा के)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)
हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] स्ट्रिंग्स

Autres artistes de Middle of the Road (MOR)